मकराना सिटी क्लब की मेजबानी में हुई राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के रोमांचक सेमीफाइनल
सिटी क्लब मकराना के तत्वावधान में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन रफी अहमद किदवई स्टेडियम में दो सेमीफाइनल मैचों का आयोजन किया गया। सिटी क्लब के संरक्षक और पूर्व विधायक रुपाराम मुरावतिया ने इस प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि पहला सेमीफाइनल मैच जोधपुर और जयपुर के बीच खेला गया जिसमें जयपुर ने 2-1 से जोधपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरा सेमीफाइनल मैच सिटी क्लब मकराना और मांगरोल के बीच हुआ, जिसमें सिटी क्लब के शोएल खत्री ने एक गोल करके अपनी टीम को फाइनल में प्रवेश दिलाया। सिटी क्लब ने मांगरोल को 1-0 से हराया।
इस आयोजन में रिटायर्ड प्रिंसिपल अब्दुल वाहिद खिलजी, सचिव हनीफ गौड़, बबलू गेसावत, ऑब्जर्वर हाजी मोहम्मद युसूफ, पार्षद फारूक गोड़, भामाशाह जाकिर गेसावत, न्याज मोहम्मद, हाजी हुसैन, मुनाजी, अनवर शेख रमजान राठौर, चंदन सिंह राठौर, जोधपुर के खिलाड़ी प्रियांक सिंह सहित टीम मैनेजमेंट के सदस्य और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता ने राज्य स्तर पर फुटबॉल के प्रति उत्साह और रुचि को बढ़ाया है और स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान किया है।
भारत न्यूज़ से विक्रम सिंह चौहान की रिपोर्ट