मकराना प्राइवेट स्कूल्स सोसायटी की बोर्ड मीटिंग: निर्णय और प्रस्ताव।
सचिव श्री बाबूलाल बिश्नोई द्वारा गत मीटिंग की कार्यवाही पढ़ कर सुनाई गई।
कोषाध्यक्ष मोहम्मद सईद साहब सिसोदिया द्वारा अब तक प्राप्त सदस्यता शुल्क तथा शपथ समारोह में हुए खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।
मीटिंग में सर्वसहमति से निम्नलिखित निर्णय लिए गए :-
(1) अध्यक्ष ने प्रस्ताव रखा कि भले ही राज्य सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के (विद्यालयों के निरीक्षण वाले) आदेश पर रोक लगा दी गई है, मगर फिर भी हमें अपने रिकॉर्ड्स अपडेट रखने चाहिए।
(2) संरक्षक श्री दिलीप सिंह चौहान ने प्रस्ताव रखा कि बोर्ड परीक्षाओं को मध्यनजर रखते हुए जनरल मीटिंग अप्रैल माह में होली एवम् ईद स्नेह मिलन के साथ आयोजित करनी चाहिए। जिसमें केवल सदस्य संस्थाओं के संचालकगण ही उपस्थित हों।
(3) संरक्षक अब्दुल रहमान साहब रांदड़ ने प्रस्ताव रखा कि पांचवीं बोर्ड से सम्बन्धित प्रक्रियों की पालना CBEO साहब के आदेशानुसार ही करनी चाहिए।
(4) उपाध्यक्ष श्री भंवरलाल खिलेरी ने प्रस्ताव रखा कि RTE के तहत पाठ्य पुस्तकों हेतु मिलने वाली राशि (202 रुपए) को बढ़ाने तथा गैर सरकारी विद्यालयों की भाँति सरकारी विद्यालयों में प्रवेश हेतु TC अनिवार्य किए जाने आदि के लिए SDM साहब को ज्ञापन देकर सरकार से मांग करनी चाहिए।
(5) सह सचिव मोहम्मद सलाम साहब ने प्रस्ताव रखा कि मार्च माह में RTE के तहत होने वाले प्रवेश की विज्ञप्ति प्रकाशित करवाने हेतु जिन साथियों ने अभी तक बकाया शुल्क जमा नहीं करवाया है, उनसे शीघ्र जमा करवाने के लिए आग्रह करना चाहिए।
उक्त मीटिंग में अब्दुल कय्यूम साहब रंगरेज, श्री महावीर प्रसाद शर्मा, श्री मोहम्मद अकरम तथा श्री अब्दुल मुनाफ उपस्थित रहे।
भारत न्यूज़ से विक्रम सिंह चौहान की रिपोर्ट