29
स्वतंत्रता दिवस पर शहीद स्मारक पहुंचकर डायोरामा ग्रुप ने दी पुष्पांजलि, चेयरमेन पुष्पेंद्र सिंह ने शहीद समरथ सिंह के जीवन से दिलाई प्रेरणा
गुणावती:
गुणावती गांव में 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आजादी महोत्सव के तहत शहीद श्री समरथ सिंह जी राठौड़ के स्मारक पर डायोरामा ग्रुप के सभी सदस्य एकत्रित हुए और शहीद के चरणों में वंदन कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमेन पुष्पेंद्र सिंह गुणावती ने शहीद समरथ सिंह के जीवन के बारे में सभी सदस्यों को बताया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अजय सिंह पंवार, राम सिंह चौहान, अजित सिंह कोलाडूंगरी, रामेश्वर काल शर्मा, सत्येंद्र सिंह राठौड़, नेप्सा, मुकेश सिंह राठौड़, श्रवण सिंह राठौड़, आशीष पारीक, जय सिंह राठौड़, नानू शर्मा, संजय शर्मा और अन्य युवा सदस्य उपस्थित रहे।
महत्वपूर्ण बिंदु:
- शहीद समरथ सिंह को श्रद्धांजलि: गुणावती गांव में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद समरथ सिंह राठौड़ के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
- डायोरामा ग्रुप का आयोजन: इस आयोजन में डायोरामा ग्रुप के सभी सदस्य शहीद के स्मारक पर एकत्रित हुए और वंदन किया।
- प्रेरणादायक उद्बोधन: ग्रुप चेयरमेन पुष्पेंद्र सिंह गुणावती ने शहीद समरथ सिंह के जीवन से सभी को परिचित कराकर उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।
- महत्वपूर्ण व्यक्तियों की उपस्थिति: भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष और अन्य प्रमुख व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहे।
- युवा सदस्यों की भागीदारी: इस आयोजन में कई युवा सदस्यों ने हिस्सा लिया और शहीद के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।