भारत न्यूज़ से विक्रम सिंह चौहान की रिपोर्ट
खबर मकराना से मकराना रेलवे स्टेशन पर जीआरपी चौकी इंचार्ज पूनम चंद आचार्य ने किया पदभार ग्रहण मकराना रेलवे स्टेशन जीआरपी चौकी इंचार्ज नरपत सिंह राठौड़ के सेवानिवृत्ति होने पर आज सुबह आबू रोड से स्थानांतरण होकर मकराना आए श्री पूनम चंद आचार्य ने जीआरपी चौकी मकराना का पदभार संभाला जिसमें पूर्व इंचार्ज लालचंद परेवा डेगाना इंचार्ज पुनाराम ने माला व साफा पहनकर पदभार ग्रहण करवाया डेगाना से जीआरपी हैड कांस्टेबल हडमान सिंह जीआरपी मकराना से मुकेश कुमार हुड़िया महिला कांस्टेबल बेबी डारा काँसटेबल पुनम विश्नोई व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवराज गुर्जर सीएलजी सदस्य मोहम्मद आरिफ रादड़ अब्दुल हमीद उर्फ प्रिंस राजेंद्र आचार्य विशाल परेवा आदि मौजूद रहे इस मौके पर वर्तमान मकराना चौकी इंचार्ज पूनम चंद आचार्य ने सभी का धन्यवाद किया! भारत न्यूज़ से विक्रम सिंह चौहान की रिपोर्ट