डीग जिले में गलत इंजेक्शन से युवक की मौत के बाद चिकित्सा विभाग सख्त
डीग:
कामां में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ चिकित्सा विभाग की त्वरित कार्रवाई
डीग जिले के कामां क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा दिए गए गलत इंजेक्शन के कारण एक युवक की मौत हो जाने के बाद चिकित्सा विभाग ने अवैध रूप से चल रहे जच्चा-बच्चा केन्द्रों पर बड़ी कार्रवाई की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के डी शर्मा के नेतृत्व में जुरहरा रोड पर संचालित ‘संजीवनी क्लीनिक’ नामक एक अवैध जच्चा-बच्चा केन्द्र पर छापेमारी की गई।
इस कार्रवाई में कामां थाना पुलिस और चिकित्सा विभाग के अधिकारी शामिल थे। छापेमारी के दौरान, अस्पताल में 9 बैड सहित डिलीवरी रूम में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न उपकरण मिले। मौके से अस्पताल का संचालक फरार हो गया। यह केन्द्र कामां कस्बे के पुलिस थाने के नजदीक चलाया जा रहा था।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के डी शर्मा ने इस अवैध केन्द्र की सच्चाई उजागर करने के लिए एक महिला को ग्राहक के रूप में उपचार के लिए भेजा था। तकरीबन एक घंटे तक चली इस कार्रवाई के बाद झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की गई। चिकित्सा विभाग ने आगे भी ऐसी कार्रवाइयों के जारी रहने का संकेत दिया है।