जय दुर्गे इंटर कॉलेज की छात्राओं का सफर हादसे में बदला, समय रहते बचाई गई जानें
बांदा जनपद के जय दुर्गे इंटर कॉलेज बीरा में हाई स्कूल विज्ञान की परीक्षा देकर वापस मैजिक बैंन से घर जाते समय ग्राम मुसीवा के पास बैंन का तेल खत्म हो जाने पर ड्राइवर के तेल लेने चले जाने से छात्राओं से भारी बैंन अचानक ढाल में पीछे जाकर गहरी खाई मे पलट गई। जिससे दो छात्राओं को हल्की चोटे आई । शेष छात्राओं को राहगीरों की मदद से दरवाजा खोलकर बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया ।और इससे एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई।
घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार मवई ग्राम पंचायत की नौ छात्राएं प्रातः 8:00 बजे जय दुर्गे इंटर कॉलेज बीरा मे विज्ञान की परीक्षा देने गई थीं ।परीक्षा देकर सभी हंसी-खुशी से वैन से वापस घर लौट रहीं थीं।लौटते समय दोपहर 12:00 बजे के लगभग रास्ते में अचानक मैजिक वैन का तेल खत्म हो गया जिससे मैजिक वैन बंद हो गई । मैजिक बैन का ड्राइवर बैन को सड़क के किनारे लगाकर तेल लेने चला गया। छात्राएं वैन में ही बैठी रही। अचानक मैजिक बैन ढाल में पीछे की ओर चल पड़ी और गहरी खाई में पलट गई ।जिससे छात्रों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने मैजिक वैन को पलटते देखकर तुरंत मदद को पहुंच कर बैन का दरवाजा खोला और सभी छात्राओं को बाहर निकाला।जिसमें दो छात्राओं आशा और अनीता को हल्की छोटे आई। शेष सभी छात्राएं कुशलता के साथ से बाहर निकाल ली गई। वही ड्राइवर श्रवण कुमार ने बताया कि परीक्षा दिलाकर मैं वापस मैजिक वैन लेकर जा रहा था। रास्ते में तेल खत्म हो गया और गाड़ी के बंद हो जाने पर मैं सड़क किनारे गाड़ी को खड़ी कर दिया।
छात्राएं बैठी रही मैं यह कहकर चला गया कि मैं तेल लेकर आता हूं तब सब लोग चलेंगे। तेल लेकर आने से पहले ही गाड़ी अचानक पलट गई।
नंदू राम चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ