महावीर इंटरनेशनल का स्वर्णिम जयंती सेवा सप्ताह: नवजात शिशुओं के लिए विशेष सेवा कार्य
मकराना:
मकराना की सेवा और सक्रियता के लिए प्रसिद्ध संस्था महावीर इंटरनेशनल ने अपने 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्वर्णिम जयंती सेवा सप्ताह के प्रथम दिन वात्सल्य प्रोजेक्ट के अंतर्गत नवजात शिशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए 25 बेबी किट्स वितरित किए। यह सेवा कार्य 1 जुलाई को राजश्री वीर केंद्र द्वारा दो हॉस्पिटल में आयोजित किया गया।इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे। संस्था ने सभी डॉक्टर्स को पेन भेंट करके उनका स्वागत किया और मां और बच्चे दोनों के स्वस्थ रहने की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष विजया बाफना, सचिव कल्पना जैन, अल्पा बम, शशी लड्ढा, मिनाक्षी बंसल, कुम कुम बंसल, कांता भंडारी और सुसीला गोदा आदि वीरा मौजूद रहे।
मुख्य बिंदु:
स्वर्णिम जयंती सेवा सप्ताह का आयोजन: महावीर इंटरनेशनल ने अपने 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह आयोजित किया।
वात्सल्य प्रोजेक्ट: नवजात शिशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए 25 बेबी किट्स वितरित की गईं।
हॉस्पिटल में वितरण: यह सेवा कार्य दो हॉस्पिटल में आयोजित किया गया।
डॉक्टरों का सम्मान: डॉक्टरों को पेन भेंट करके उनका स्वागत किया गया।
स्वास्थ्य की जानकारी: मां और बच्चे दोनों के स्वस्थ रहने की जानकारी दी गई।