20
मकराना बाजार में अतिक्रमण हटाने की मुहिम, दुकानदारों को दी गई चेतावनी
मकराना, राजस्थान:
मकराना नगर परिषद की टीम ने बुधवार को मकराना के बाजार में स्वतः ही अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को चेतावनी दी है। नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ने बताया कि बाजार में दुकानदारों द्वारा सामान को आगे रखकर एवं चबूतरियां बनाकर आम रास्ते पर अतिक्रमण किया जा रहा था। इस शिकायत को देखते हुए परिषद ने एक टीम का गठन किया जिसमें स्वास्थ्य निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राठौड़ को प्रभारी नियुक्त किया गया।टीम ने पाबूजी के चबूतरे से चारभुजा रोड, मीना बाजार, सदर बाजार होते हुए विजय पैलेस चौक, धूतो का चौक से मेवलिया बड़ तक के दुकानदारों को अपनी दुकानों के आगे हो रहे अतिक्रमण को अतिशीघ्र हटाने हेतु पाबंद किया।
मुख्य बिंदु:
- अतिक्रमण की शिकायत: बाजार में दुकानदारों द्वारा सामान को आगे रखकर एवं चबूतरियां बनाकर आम रास्ते पर अतिक्रमण करने की शिकायतें मिलीं।
- टीम का गठन: नगर परिषद ने इस समस्या के समाधान के लिए स्वास्थ्य निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।
- चेतावनी: टीम ने बाजार में दुकानदारों को स्वतः ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी।
- कार्रवाई की धमकी: पाबंद किये जाने के पश्चात अगर अतिक्रमण जारी रहता है तो सामान जप्त कर पेनल्टी राशि वसूली जाएगी।
- टीम के सदस्य: बीजूलाल, कानाराम जमादार, हुकमाराम, सुरेश कुमार, बनवारी लाल, रवि, जयचन्द, मुकुल खीचड़, प्रदीप बाजिया, लीलाधर फगेडिया टीम में शामिल थे।