चुनावी जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए तहसीलदार के कदम
मतदाता जागरूकता के लिए तहसीलदार श्री यादव के निर्देश
चुनाव के लिए तहसीलदार ने विभागों को दिए निर्देश
4 अप्रैल को मकराना में निकलेगी विशाल मतदाता जागरूकता रैली
मकराना: उपखंड अधिकारी कार्यालय में तहसीलदार राघवेंद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 21 विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान तहसीलदार ने लोकसभा चुनाव के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में श्री यादव ने सभी अधिकारियों को बाहर मतदाता जागरूकता संबंधित बोर्ड बैनर लगाने के निर्देश दिए, जिसमें मतदान दिनांक और समय का उल्लेख हो। साथ ही प्रत्येक सप्ताह में दो दिन कोई न कोई गतिविधि आयोजित किए जाने की बात कही।
जिलाधिकारी श्री शुक्ला के अनुसार, 4 अप्रैल को प्रातः 7:00 बजे सभी विभागों के द्वारा पंचायत समिति कार्यालय से रेलवे स्टेशन होते हुए मुख्य मार्गों पर एक विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इसमें सभी विभागों के अधिकारी, स्काउट और बालक भी भाग लेंगे।
रसद अधिकारी ने बताया कि कल से गैस सिलेंडरों पर मतदान दिनांक व समय का अंकन करते हुए सिलेंडर बांटे जाएंगे। नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में हूपर के माध्यम से मतदान दिनांक व समय का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
विद्यालयों में ब्रांड एंबेसडर तथा ईएलसी के माध्यम से रैली, पोस्टर, निबंध, मानव श्रृंखला व मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता अभियान जारी है।
तहसीलदार श्री यादवेंद्र यादव ने बताया कि यदि हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो निश्चित ही लोकसभा चुनाव में हम अधिक से अधिक वोटर टर्न आउट कर सकेंगे। बीडीओ श्री हापू राम ने बताया कि प्रत्येक गांव में हेला टोली का गठन कर दिया गया है।
स्थानीय संघ मकराना की तरफ से बताया गया कि प्रत्येक बूथ पर दो स्काउट मतदान सहायक और दिव्यांग सहायक के रूप में कार्य करेंगे। प्रत्येक बूथ पर छाया, पानी, बिजली और फर्नीचर की व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए हैं। प्रत्येक विभाग सी विजील, सक्षम एप और वोटर हेल्पलाइन एप अपने कर्मचारियों से डाउनलोड करवाएंगे।
मकराना ब्लॉक में अधिक से अधिक मतदान करने के संकल्प के साथ बैठक का समापन हुआ।