रोटरी क्लब मकराना द्वारा वसुंधरा नगर विद्यालय में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर विशेष कार्यक्रम, बच्चों को दी गई शैक्षिक सामग्री
मकराना:
रोटरी क्लब मकराना ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, वसुंधरा नगर में ध्वजारोहण और विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष मेहमूद हसन सिसोदिया और मकराना प्राइवेट स्कूल्स सोसायटी के अध्यक्ष ए. क्यू. कुरैशी ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय की होनहार छात्राएं श्वेता और लक्ष्मी सहित नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष रफीक अहमद भाटी ने बच्चों के बैठने के लिए दरी पट्टियां, कॉपियां, पैन आदि भेंट किए। कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की अपील की। संस्था प्रधान कालूराम जाट ने रोटरी क्लब मकराना का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन रामकिशन ने किया, जबकि क्लब के सचिव कमलेश कुमार काकाणी, कोषाध्यक्ष जाकिर हुसैन, मिथलेश शर्मा, रेवत सिंह, जगदीश विश्नोई, पूजा और कविता सहित अन्य अध्यापक-अध्यापिकाएं भी उपस्थित रहे।
महत्वपूर्ण बिंदु:
- ध्वजारोहण समारोह: रोटरी क्लब मकराना द्वारा वसुंधरा नगर विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया।
- बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम: विद्यालय की छात्राओं और नन्हे बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
- शैक्षिक सामग्री का वितरण: रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष ने बच्चों को दरी पट्टियां, कॉपियां और पैन आदि भेंट किए।
- पौधरोपण का आयोजन: कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने की अपील की।
- संस्था का आभार व्यक्त: संस्था प्रधान कालूराम जाट ने रोटरी क्लब मकराना का आभार प्रकट किया।